5 सबसे बढ़िया Tablet 30000 के Budget में सभी Tablet बढ़िया है 30000 के Budget में सभी टेबलेट बढ़िया Specification के साथ आते है कुछ Tablet सिर्फ Wifi वाले है और कुछ Wifi और Sim दोनों के साथ आते है जिसमे आप लैपटॉप का भी कुछ काम आराम से कर सकते है ।

1. ONEPLUS PAD GO
ये Tablet इस लिस्ट का सबसे पहला टेबलेट है जो की बहुत बढ़िया Specification के साथ आता है जिसमे चाहे आप Gaming करो या Multitasking कोई दिक्कत नहीं होगा बहुत ही बढ़िया Tablet है, 11.35 Inches की 2.4k Resolution वाली Ips Lcd Display है 400 Nits की Brightness के साथ 90Hz का Refresh Rate है Widevine L1 Support के साथ Mediatek G99 Helio Processor है Antutu Score 428647 है, 8 Gb Ram 128 Gb स्टोरेज इसका जो Camera है Main Camera और Selfie Camera दोनों 8 -8 Mp का है दोनों Camera 1080p 30fps Videos Record कर सकते है, USB Type C 33w के फ़ास्ट 8000mah की Battery मिलती है, Face Unlock , Quad Speakers , Split Screen Features , Stylus Support के साथ मिलता है ।
ये ऐसा Tablet है जिसको आप आँख बंद करके ले सकते है ।

2. LENOVO TAB P12
Best Tablets Under 30000 के Series का ये दूसरा Tablet है जिसमे 12.7 Inches की IPS Display मिलती है, 10 Bit Display है इसकी 400 Nits Brightness वाली इसमें आपको Dimensity 7050 Processor मिलता है, Antutu Score 579994 के करीब है, 8GB Ram 256Gb Storage मिलता है जिसको आप 1TB तक Expand कर सकते है, Back Camera 8MP का दिया गया है Front Selfie Camera 13MP का दिया गया है, इसके Front Camera से आप 2K 30FPS तक Video Record कर सकते है, और Back Camera से FHD 30FPS तक Video Record कर सकते है, Andorid 13 WIFI Only Tablet है ये वाला, इसमें आपको 10200Mah की Battery मिलती है जिसके साथ 20W का Charger साथ में मिलता है ये Tablet 30W के Charger को भी Support करता है, इसके अंदर Quad Speakers मिलते है JBL वाले Dolby Atmos का Support मिलता है, और Stylus Compatible है ये वाला Tablet भी आप इसे भी ले सकते है