Tech News Finders

Latest Tech News Sabse Pehle

Blog

TOP 5 BEST MOBILES UNDER 20000 IN 2025

क्या आप भी 2025 में 20000 के बजट में एक शानदार मोबाइल लेना चाहते है, तोह ये Article पढ़ कर आपको एक जबरदस्त मोबाइल मिल ही जायेगा हमारें इस लिस्ट में Top 5 मोबाइल है जो धमाकेदार है आप अपनी जरुरत के हिसाब से इनमे से कोई एक ले सकते है।

CRITERIA

1. 5000 mAh Battery

2. 8 GB RAM & 128 या 256 GB Storage

3. 120 Hz AMOLED Display

4. 5 लाख+ AnTuTu Score

5. 2+3 Years Updates

  1. MOTOROLA EDGE 50 NEO

ये हमारे लिस्ट का पहला मोबाइल है जो टॉप 1 पे है ये एक बहुत ही शानदार मोबाइल है इसको टॉप 1 पे रहने का बहुत सी कारन है तोह चलिए उन कारणों को जानते है, इसमें आपको 1.5k Resolution वाली 120Hz Refresh 3000 Nits की Brighness है, इसमें आपको Dimensity 7300 का Processor मिलता है, IP68 Certified है, इसमें सबसे ख़ास बात ये है की इसमे Wireless Charging का Support है, 256GB Storage Variant है, इसमें आपको एक चीज की कमी है इसको Compact And Lite Weight बनाने के कारण इसमें आपको 4310mAh की Battery मिलती है जिसको Charge करने के लिए 68W का Wired Charging Support करता है, और 15w का Wireless Charging Support करता है, इसमें आपको बहुत ही शानदार Camera मिलता है, Primary Camera 50mp (OIS) Sony LYTIA 700C, 10mp (OIS) 3x Telephoto, 13mp Ultrawide + Macro, 32mp Selfie Camera है इसमें आपको Andorid 14 मिलता है और सबसे बड़ी बात ये है की इसमें आपको 5 साल का Major Update मिलता है ये मोबाइल Overall बहुत ही शानदार है इसे आप आराम से 4 से 5 साल तक इस्तेमाल कर सकते है।

2. POCO X7

ये हमारे लिस्ट का दूसरा मोबाइल है जो की अभी अभी लॉन्च हुआ है अभी अभी लॉन्च होने के बाद भी इसमें आपको Andorid 15 नहीं मिलता है इसमें आपको Andorid 14 मिलता है 3+4 साल का OS Updates मिलता है आपको, Dimensity 7300U Processor मिलता है इसमें आपको इसका सबसे जबरदस्त Feature ये है की इसमें आपको Gorilla Glass Victus 2 के साथ आता है जिससे आपको ये फायदा होगा की अगर आप मोबाइल को जायदा गिराते हो तोह आपके लिए ये बहुत ही जबरदस्त होगा, 6.67 inches की 1.5k Curved Amoled Display मिलता है 120Hz Refresh Rate के साथ मिलता है, और इसमें आपको IP68 का Support मिलता है इससे आपको ये फायदा होगा की अगर आपको लगता है की पानी में गिरेगा धूल मिटी से आपका मोबाइल सुरक्षित रहे तब आपके लिए ये बढ़िया होगा, 5500mAh की Battery मिलता है 45w Charging सपोर्ट के साथ मिलता है।

3. ONE PLUS NORD CE4

अगर आप One Plus Nord Ce Lite लेना चाहते है तोह आप उसे न लेकर इसे लीजिये क्युकी ये उससे काफी जायदा अच्छा है इसमें प्रोसेसर कैमरा बैटरी सब कुछ ही बहुत ही शानदार है जिसे देख कर आप बोलेंगे मैं यही लूंगा और कोई नहीं लूंगा ।

Processor – Qualacom Snapdragon 7 Gen3

RAM/ROM – 8GB/128GB

Battery – 5500mAh

OS – OxygenOs

Camera – Primary Camera 50mp Sony LYT with OIS, 8mp Sony Ultra Wide Lens, 16mp Selfie Camera

Charger – 100w

4. NOTHING PHONE 2a

ये एक बहुत ही शानदार फ़ोन है और ये Stylish भी दीखता है इसमें Glif Lght लगी है Clean UI है, Performane के मामले में भी ये बहुत ही धमाकेदार है इसमें बहुत ही तगड़ा Processor लगा है और इसमें Updates समय पे आते है ।

Build & OS : Nothing OS 2.5 | Glyph Lights

Processor : Dimensity 7200 Pro

Display : 6.7” FHD+ Amoled Display 120Hz Refresh Rate

बैटरी : 5000mAh + 45w Charging

RAM/ROM : 8GB/128GB

Camera : 50mp + 50mp | 32MP Front Camera

Updates – Major Updates 3 + 4 years

5. LAVA AGNI 3

ये हमारे लिस्ट का पांचवा मोबाइल है जो की एक भारतीय ब्रांड है और दूसरी चीज आपको इसमें Dual Screen मिलती है, और इसका कैमरा भी ठीक ठाक है एक चीज इसमें गलत है की आपको चार्जर नहीं मिलता है इसमें 66w का चार्जिंग Support है पर चार्जर नहीं मिलता है आपको चार्जर के लिए 1500 – 2000 खर्चना पड़ेगा बाकि सब ठीक है।

Processor – MediaTek Dimensity 7300X | With Action Button

Build & OS – In Display | Andorid 14 | Stereo Speakers

Battery – 5000mAh + 66w Charging

Camera – 50mp + 8mp + 8mp(3X) | 16mp Front Camera

RAM/ROM – 8GB/128GB

Display – 6.78″ 1.5k+ Curved Amoled 120 Hz | Dual Screen

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *